Shala Darpan : Staff Window Login & Registration

Shala Darpan : Staff Window (शाला दर्पण स्टाफ विंडो) जो की राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है।

शाला दर्पण के इस स्टाफ विंडो में कर्मचारियों को निम्न सेवावों जैसे की staff window Login, First Time Registration for Staff Login, School NIC-SD ID, Staff NIC-SD ID

Staff Window

आदि ऑनलाइन सर्विसेस से जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बहुत सी सर्विसेज की इनफार्मेशन दी है, जो आपके लिए जरूरी हो सकती है।

Highlights Of Staff Window Portal

विषयShala Darpan Staff Window
पोर्टल का नामRaj Shala Darpan
सेवाएंSchool NIC-SD ID, Staff Login & Details and Transfer Schedule etc.
आधिकारिक लिंकhttps://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Staff/default.aspx
Know School NIC-SD IDStaff Login
Know Staff DetailsRegister for Staff Login

शाला दर्पण स्टाफ विंडो पर उपलब्ध सेवाएं

  • Know School NIC-SD ID: अगर आपको स्कूल की NIC-SD ID को जानना है, तो आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है।
  • Know Staff Details: इस सर्विसेज के द्वारा आप स्कूल के कर्मचारियों के विवरण की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • Register for Staff Login: अगर आप पहली बार स्टाफ कॉर्नर को लॉगिन करना चा रहे है, तो आप यहां से पंजीकरण कर सकते है।
  • Staff News: कर्मचारियों से जुड़ी सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन और अपडेट्स की जानकारी यहां से पा सकते है।
  • Transfer Schedule: कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए निर्धारित अनुसूची की जानकारी यहां से मिल सकती है।
  • User Manual: पोर्टल और उससे जुडी सभी सेवाओं की जानकारी और उपयोग करने की जानकारी के दिशा-निर्देश यहां से मिल सकते है।
  • FAQ (Leave & Attendance): कर्मचारियों आवदेन और छुट्टी के साथ साथ उपस्थिति से संबंधित सभी सामान्य और महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते है। FAQ (Leave & Attendance PDF)
  • Transfer Orders: कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेशों की सूची भी यहां से प्राप्त कर सकते है।
  • Apply Award Application 2023 (Other Schools/Private) (पुरस्कार आवेदन 2023 (अन्य स्कूल/निजी)
  • Birthday Celebrants (जन्मदिन मनाने वाले)
  • Retiring This Month: इस महीने किसका सेवानिवृत्त होने वाला है, उस कर्मचारियों की जानकारी यहां से बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।
  • Other Services: पोर्टल पर उपलब्ध अन्य विभिन्न सेवाओं का उपयोग आसानी से जान सकते है।

चलो इन सभी सर्विसेज में से महत्वपूर्ण सर्विसेज के बारे में यहां जानें:

  1. School NIC-SD ID पता करे
  2. Staff NIC-SD ID पता करे
  3. Registration for Staff Login
  4. Staff Login
  5. Transfer Schedule

Shala Darpan Staff Window Login/Registration Requirements

शाला दर्पण स्टाफ विंडो में लॉगिन या रजिस्टर करने के लिए आपके पास नीचे दी गयी जानकारी होनी चाहिए:

  • स्टाफ कर्मचारी एनआईसी-एसडी आईडी
  • स्टाफ सदस्य का नाम
  • जन्म तिथि
  • संपर्क/मोबाइल नंबर

School NIC-SD ID पता करे

अगर आप स्कूल की NIC-SD ID जानकारी प्राप्त करना चा रहे है, तो नीचे दिए गए कोई बिंदु देखें:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:-
  • सबसे पहले आपको स्टाफ विंडो विकल्प पर जाने के लिए राज शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा : https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/default.aspx
  • स्टेप 2: School NIC-SD ID ऑप्शन पर क्लिक करें:-
  • अब आपके सामने ‘Know School NIC-SD ID’ का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें। (जैसे की नीचे स्क्रीनशोर्ट में देखें)
School NIC-SD ID

  • स्टेप 3: अब By Block या By School Name विकल्प चुनें:-
  • अब आपको सामने दो विकल्प जो ‘By Block’ या ‘By School Name’ में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
shala darpan school nic sd id

  • स्टेप 4: अब आप जिला और ब्लॉक (district and block) का सेलेक्ट करें:-
  • इसके बाद, आप अपने अनुसार जिला और ब्लॉक (district and block) का चयन करें।
  • स्टेप 5: आगे Captcha कोड दर्ज करें और ‘Go’ बटन पर क्लिक करें:-
  • अगर आपने पूछी गई सारी जानकारी सही से दर्ज कर दी है, तो आप, Captcha कोड दर्ज करें और ‘Go’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: अब आपके सामने स्कूल की NIC-SD ID जानकारी प्राप्त करें:-

आपके पास एक सूची में, क्रम संख्या के अनुसार स्कूल का नाम, ब्लॉक/ग्राम पंचायत/गांव, श्रेणी, क्षेत्र, और स्कूल NIC-SD ID की जानकारी प्रदर्शित होगी।

School NIC-SD ID List

Staff NIC-SD ID पता करे

राज शाला दर्पण से स्टाफ NIC – SD ID पता जानने के लिए, नीचे दी गई निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप राज शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं:-
  • सबसे पहले आप स्टाफ विंडो के विकल्प पर जाएं या इस लिंक का उपयोग करें: https://rajshaladarpan.nic.in/SD4/Home/Staff/default.aspx
  • स्टेप 2: दिए गए Know Staff NIC – SD ID विकल्प का चयन करें:-
  • अब आपके सामने ‘Know Staff NIC – SD ID’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। (जैसे की नीचे स्क्रीनशोर्ट में देखें)
Staff NIC-SD ID

  • स्टेप 3: स्कूल/कार्यालय का NIC-SD ID दर्ज करें:-
  • “Staff Details NIC-SD ID” खोजने के लिए,आपको अपने स्कूल/कार्यालय का NIC-SD ID दर्ज करनी होगी।
Know Staff NIC - SD ID

  • स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें:
  • सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, दिए गए कैप्चा कोड को सही-सही दर्ज करें।
  • स्टेप 5: ‘Go’ बटन पर क्लिक करें:
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद, ‘Go’ बटन पर क्लिक करें।

Staff NIC-SD ID
  • स्टेप 6: स्टाफ NIC-SD ID की सूची प्राप्त करें:
  • सूची में क्रम संख्या के अनुसार कर्मचारी का नाम, पद, विषय, स्टाफ NIC-SD ID, और स्टाफ की स्थिति की जानकारी प्रदर्शित होगी।

First Time Registration @ शाळा दर्पण : स्टाफ कार्नर

शाळा दर्पण : स्टाफ कार्नर में नया रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास नीचे दी गई कुछ व्यक्तिगत जानकारी होना अतिआवश्यक है।

  • Staff EmployeeId / Staff NIC-SD ID
  • Staff Name as Per ShalaDarpan Record (Full name or First few characters)
  • Staff Date of Birth
  • Mobile No. given on ShalaDarpan Portal

नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करें और आगे बढ़े:

  • सबसे पहले आप “RajShalaDarpan” की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको स्टाफ विंडो या फिर दिए गए लिंक पर https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Staff/default.aspx क्लिक करें।
  • आगे आपको दिए गए “Register for Staff Login” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।(जैसे की नीचे इमेज में देखें)।
  • अब आपके सामने First Time Registration for Staff Login फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको नीचे दी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी।
First Time Registration for Staff Login

  1. Staff EmployeeId / Staff NIC-SD ID,
  2. Staff Name as Per ShalaDarpan Record,
  3. Staff Date of Birth,
  4. Mobile No. given on ShalaDarpan Portal यह सभी जानकारी इस फॉर्म में दर्ज करें।
  • पूछी गई सभी जानकारी अच्छे से दर्ज कर दिए हैं, तो “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आगे आप कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके पास ईमेल या मोबाइल पर मैसेज आएगा इस तरह से आपका Staff Login करने के लिए रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक बन जाएगा।

नोट –
स्टाफ कार्नर पर काम करने के लिए एक टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जिस प्रक्रिया के माध्यम से आगे काम करने के लिए पासवर्ड कार्मिक को एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। कृपया ध्यान दें, रजिस्ट्रेशन के लिए वही मोबाइल नंबर प्रदान करें जो शालादर्पण पोर्टल पर दर्ज है।

Staff Window Login

यदि आपने शाळा दर्पण : स्टाफ कार्नर का पंजीकरण कर लिया है, तो आप निम्नलिखित तरीके से Staff Window Login कर सकते हैं:

  • स्टेप 1: राज शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ:
  • शाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • स्टेप 2: “स्टाफ लॉगिन” पर क्लिक करें:
  • राज शाला दर्पण पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर, दाईं ओर स्थित “Staff Login” विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें:
  • स्टाफ लॉगिन के लिए आप लॉगिन नाम (यूज़रनेम) और पासवर्ड दर्ज करें।
Shala Darpan Staff Login

  • स्टेप 4: कैप्चा पूरा करें:
  • स्टाफ लॉगिन की सही जानकारी दर्ज करने के बाद, कैप्चा को सही-सही भरें।
  • स्टेप 5: “लॉग इन” पर क्लिक करें:
  • अगर आपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर दी है, तो “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: डैशबोर्ड तक पहुँचें:
  • अब आप राज शाला पोर्टल के स्टाफ लॉगिन के डैशबोर्ड पर आसानी से पहुँच जाएँगे।

Reset Shaladarpan Staff Login Credentials

अगर आप शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन करना चाहते है, और आप लॉगिन जानकारी ( यूजर आईडी या पासवर्ड) भूल गए हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप तो सबसे पहले शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और लॉगिन पेज पर क्लिक करें। ‘Forgot UserID?’ या ‘Forgot Password?’ लिंक पर क्लिक करें। यूजर आईडी रिकवरी के लिए, अपना पंजीकृत School/Office NIC-SD ID दर्ज करें। पासवर्ड रीसेट करने के लिए, अपना Staff EmployeeId, जन्म तिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने ईमेल या मोबाइल पर भेजे गए निर्देशों का पालन करें और फिर नए क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन कर सकते है।


ट्रांसफर शेड्यूल (Transfer Schedule)

शाला दर्पण का यह स्टाफ विंडो जो “ट्रांसफर शेड्यूल” की जानकारी भी प्रदान करता है, जिसमें कर्मचारियों के स्थानांतरण के समय की जानकारी, स्थानांतरण प्रक्रियाओं पर नवीनतम अपडेट और कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए प्रासंगिक प्रक्रियाएं शामिल हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: शाला दर्पण स्टाफ विंडो क्या है?
प्रश्न 2: मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूँ, क्या करूं?
प्रश्न 3: ट्रांसफर शेड्यूल कहां मिल सकता है?
प्रश्न 4: यूजर आईडी कैसे रिकवर करें?
प्रश्न 5: शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए किन विवरणों की आवश्यकता है?

Read Also:-

Leave a Comment